इन 5 सालों में कितनी बदल गई BCCI? 1000, 5000, 10000 नहीं इतने हजार करोड़ बढ़ा बैंक बैलेंस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दिन-प्रतिदिन और मालामाल होती जा रही है. पिछले 5 सालों में बोर्ड ने हजारों करोड़ों का मुनाफा कमाया है. क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया सफलता के झंडे गाड़ रही है तो कमाई के मामले में BCCI ने सभी क्रिकेट बोर्ड का काफी पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में इस क्रिकेट बोर्ड का बैंक बैलेंस 6059 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 20686 करोड़ रुपये हो गया है. अकेले पिछले फाइनेंसियल ईयर में बोर्ड ने 4193 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इतनी कमाई दुनिया की किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने किया है.

5 साल में कमाए इतने करोड़

BCCI दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 5 सालों में BCCI का बैंक बैलेंस 14627 करोड़ रुपये बढ़ा है. 28 सितंबर को होने वाली एजीएम की बैठक में बोर्ड की कमाई के बारे में और जानकारी दी जा सकती है. साल 2024 के एजीएम की बैठक में बताया गया था कि साल 2019 से BCCI का कैश और बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गया है, जो स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस को सभी भुगतान करने के बाद का है.

साल 2019 से बोर्ड ने पिछले पांच सालों में 14,627 करोड़ रुपये जोड़े हैं. इसके अलावा 2019 से जनरल फंड भी 3,906 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा बोर्ड ने साल 2023-24 के लिए 3150 करोड़ रुपये टैक्स के लिए रखे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI की कमाई अभी और होती, लेकिन कुछ वजहों से उसके मुनाफे में कमी आई है.

अभी और होती BCCI की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI की कमाई अभी और होती, लेकिन इंटरनेशनल मैचों में उसकी कमाई पिछले साल की तुलना काफी कम हो गई. पिछले साल इंटरनेशनल मैचों के मीडिया राइट्स से BCCI को 2,524.80 करोड़ रुपये कमाई हुई थी, जो इस बार घटकर 813.14 करोड़ रुपये रह गई. इसकी वजह कम इंटरनेशनल मैचों का आयोजन था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया था. इसके अलावा टीम इंडिया के इंटरनेशनल दौरों से पिछले साल 642.78 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जो अब घटकर 361.22 करोड़ रुपये रह गईं. इसके अलावा BCCI ने बैंक जमा पर 986.45 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट प्राप्त किया था, जबकि इस बार ये 533.05 करोड़ रुपये ही रह गई.

BCCI का खर्च भी बढ़ा

कमाई के साथ-साथ बोर्ड के खर्चे में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल 1,167.99 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जो अब बढ़कर 1,623.08 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा BCCI ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 1200 करोड़ रुपये, प्लेटिनम जुबली बेनेवोलेंट फंड के लिए 350 करोड़ रुपये और क्रिकेट डेवलपमेंट फंड के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को पैसा देने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं.

Leave a Reply