25 छक्के मारने वाले खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में हरवा दिया मैच, टीम के साथ तीसरी बार गड़बड़ हो गई

CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच 6 सितंबर को एक तूफानी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा, जिसके जिम्मेदार उसके लिए CPL 2025 में 25 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी रहा. उस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में आकर मैच हरवा दिया. नतीजा, ये हुआ कि टीम के साथ CPL 2025 में दूसरी बार वो हुआ, जो नहीं होना चाहिए था. गयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना मैच 3 विकेट से 1 गेंद शेष रहते जीता.

25 छक्के मारने वाले खिलाड़ी की टीम हारी

अब सवाल है कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए CPL 2025 में 25 छक्के लगाने वाला वो खिलाड़ी है कौन? और, उसने आखिरी ओवर में आकर मैच कैसे हरवा दिया? तो इन दोनों सवालों का एक जवाब हैं- काइरन पोलार्ड, जिन्होंने CPL के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 25 छक्के लगाए हैं. इसमें से 5 छक्के उन्होंने गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 6 सितंबर को खेले मुकाबले में जमाए.

18 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

काइरन पोलार्ड ने 5 छक्कों के साथ गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 18 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 54 रन बनाए, जिसके दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य का रखा. जवाब में गयाना की टीम ने उस लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 1 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया.

आखिरी ओवर में पोलार्ड कैसे बने हार के विलेन?

हालांकि, CPL 2025 में 25 छक्के लगाने वाले काइरन पोलार्ड के पास अपनी टीम की हार को टालने का मौका था. उसके लिए उन्हें आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करने का टास्क दिया गया. लेकिन वो ऐसा कर पाने में नाकाम रहे. काइरन पोलार्ड ने अपने उस इकलौते और मैच के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर ही 9 रन लुटवा दिए, नतीजा ये हुआ कि गयाना की टीम ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

CPL 2025 में अब तक खेले 9 मैचों में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ तीसरी बार ऐसी गड़बड़ हुई है मतलब उन्होंने तीसरी बार मुकाबला गंवाया है. उसने 6 मैच जीते और 3 हारे हैं,

Leave a Reply