इतने छक्के मारे कि 45 गेंदों में खेल खत्म! आधे से ज्यादा रन अकेले मारकर इस खिलाड़ी ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Vitality Blast 2025 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6 सितंबर को लायम लिविंग्सटन ने ऐसा धमाका किया कि देखने वाले दंग रह गए. लिविंगस्टन ने मैच में अपनी दबंगई की स्क्रिप्ट बल्ले और गेंद दोनों से लिखी. पहले उन्होंने गेंद से विरोधी के खिलाफ गर्दा उड़ाया. फिर अपने बल्ले का मुंह खोलकर बड़ी बेदर्दी से विरोधी गेंदबाजों को मारा. नतीजा ये हुआ कि टीम की जीत हो गई. और, ये जीत भी कोई ऐसी-वैसी नहीं रही बल्कि टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने वाली रही.

चौथे नंबर पर उतरकर चमके लिविंगस्टन

लायम लिविंगस्टन की आतिशी बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि उन्होंने जीत में अपनी टीम के लिए आधे से ज्यादा रन खुद बनाए. केंट के खिलाफ मुकाबले में लंकाशर के बल्लेबाज लिविंगस्टन चौथे नंबर जो एक बार बल्लेबाजी को उतरे तो फिर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. मतलब वो आखिर तक नाबाद रहे. मुकाबले में केंट ने लंकाशर के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा था.

सिर्फ 45 गेंदों में बना दिए आधे से ज्यादा रन

32 साल के लिविंग्सटन ने ऐसी धुआंधार बैटिंग की कि सिर्फ 45 गेंदों में ही अपनी टीम की जीत का प्रोग्राम बना दिया. उन्होंने उन 45 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए, जिसमें ताबड़तोड़ 7 छक्के शामिल रहे. उनके बल्ले से निकले ये रन जीत के लिए बनाने को मिले 154 रन के लक्ष्य में से आधे से ज्यादा थे. सीधे शब्दों में लिविंगस्टन की बल्लेबाजी का आकलन करें तो वो सिर्फ अपनी टीम की ओर से ही नहीं बल्कि पूरे मैच में ही सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज रहे.

बल्ले से जो किया सो किया, गेंद से भी गर्दा मचाया

अपनी बल्लेबाजी का विस्फोट करने से पहले लायम लिविंगस्टन ने गेंद में भी अच्छे हाथ दिखाए थे. केंट की टीम का स्कोर अगर 153 रन से आगे नहीं बढ़ सका था तो उसमें उनका भी बड़ा हाथ रहा था. लिविंगस्टन ने अपने कोटे के 4 ओवर में एक तो ज्यादा रन नहीं दिए, ऊपर से सैम बिलिंग्स और जॉय इविसन के तौर पर दो बेशकीमती विकेट भी उन्होंने निकाले. लिविंगस्टन ने मैच में ये दोनों विकेट 4 ओवर में 21 रन देते हुए लिए.

सेमीफाइनल में टीम

लिविंगस्टन के ऑलराउंड परफॉर्मेन्स का नतीजा ये हुआ कि लंकाशर ने केंट के खिलाफ मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया और इसी के साथ वाइटेलिटी ब्लास्ट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

Leave a Reply